Bihar DELED Entrance Exam 2024 Apply Online - Notification, Last Date, Documents | Bihar DElEd Admission 2024

Bihar DELED Entrance Exam 2024 Apply Online : वैसे छात्र जो बिहार से शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, और बिहार शिक्षक बन कर बिहार सरकार में जॉब करना चाहते हैं । तो उनके लिए सुनहरा मौका है । आप सभी छात्र-छात्राओं को बता दें की बिहार बोर्ड द्वारा संचालित Bihar DElEd 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुरू हो चुकी है । Online आवेदन 2 फरवरी 2024 से आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Bihar DELED Entrance Exam 2024 Apply Online - Notification, Last Date, Documents | Bihar DElEd Admission 2024


वैसे छात्र जिसका आयू 1 जनवरी 2024 को 17 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में है तथा जिस उम्मीदवार का 12वीं में कम से कम 50% अंक (SC/ST का 45% हो)  प्राप्त हो, वैसे छात्र-छात्राएं Bihar DElEd 2024 के लिए योग्य माना जाएगा । यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो बिहार डीएलएड आपके शिक्षक बनने के सपने को साकार कर सकता है । इसके लिए आप Bihar DElEd Entrance Exam 2024 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । बिहार से डीएलएड करने के लिए सर्वप्रथम आपको DElEd Entrance Exam देना होगा तथा उसके पश्चात ही आप बिहार से डीएलएड कर शिक्षक बन सकते हैं । 

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को Bihar DElEd Entrance Exam 2024 Notification के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।  अगर आप भी वैसे कैंडिडेट है जो Bihar DElEd Entrance exam 2024 Apply  Online करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें। 

Bihar DElEd Entrance exam 2024 Apply Online .


यदि आप भी Bihar DElEd Entrance exam 2024 Apply  Online  करना चाहते हैं । तो उससे पहले निम्नलिखित बातो पर जरुर ध्यान दें ।

Bihar DELED 2024 Notification Short Details 

Apply Start Date - 02/02/2024

Ragistration Last Date :- 15 February 2024

Last Date For Fee Diposite :- 15 February 2024

Admit Card :- Coming Soon

Exam Date :- Coming Soon

Merit List :- After Examination.

Age Limit :- 17 वर्ष से 40 वर्ष तक

Eligibility :- कम कम से 50 % मार्क से 12th पास 

Home :-  Click Here 

Official Website :- Click Here 

Apply - Click Here 

Registration :- Click Here


Bihar DELED Eligibility Criteria 2024

जो भी स्टूडेंट बिहार डीएलएड 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं । उनके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा है इनको पूरा करने की पश्चात ही आप बिहार डीएलएड 2024 के लिए अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं । Bihar DElEd Admission 2024 के लिए Eligibility Criteria. 

  • 12वीं समकक्ष या 12वीं पास होना आवश्यक है ।
  • 12वीं में कम से 50% अंक ( SC/ST के लिए 45% हो)   प्राप्त हो 
  • ओपन स्कूल से पास आवेदक भी आवेदन कर सकते है ।

बिहार डीएलएड 2024 आयू सीमा|Bihar DElEd 2024 Age Limit

  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2024 को 17 वर्ष से 40 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए ।
  • आवेदक के आयु सीमा में किसी भी तरह की छूट नहीं प्रदान की जाएगी ।

Bihar DELED Application Fees 

बिहार से डीएलएड करने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क पिछड़ा अति पिछड़ा तथा सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 950/- रूपया आवेदन शुल्क के रूप में तथा एससी-एसटी दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए 760/- रुपया आवेदन शुल्क के रूप में लिया जाता है ।

Documents For Bihar DElEd Apply Online 2024

यदि आप भी बिहार डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज का जरूरत पड़ेगा जिनका होना आवश्यक है जिसके पश्चात ही आप बिहार डीएलएड 2024 के लिए अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं ।
  • मैट्रिक अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र
  • एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र 
  • दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दवा हेतु प्रमाण पत्र
  • 12th Pass Certificate 
  • Cast Certificate 
  • Email Id 
  • Mobile Number 
  • Photo With Signature in Passport Size .

कोई टिप्पणी नहीं

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.