Panchayati Raj Vacancy Bihar : बिहार विधानसभा 2025 से पहले पंचायती राज विभाग में इतने पदों पर होगी नियुक्ति

Panchayati Raj Vacancy Bihar : बिहार विधानसभा 2025 से पहले पंचायती राज विभाग में इतने पदों पर होगी नियुक्ति

पंचायती राज विभाग: भारत में लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के समाप्त होने के बाद बिहार सरकार के द्वारा बिहार में जॉब की बहार आ चुकी है बिहार सरकार के द्वारा बिहार पंचायती राज विभाग में कुल 15000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जाएगा यह जानकारी पंचायती राज विभाग के मंत्री श्री कैलाश गुप्ता ने 7 मई को दी है. उन्होंने बताया कि यह रिक्तीयां पंचायती राज विभाग के विभिन्न पदों पर होगी ।



स्थाई 4351 पदों नौकरी :- विभाग के माननीय मंत्री केदार गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई की 15000 पदों में से 4351 पदों पर स्थाई नौकरी दी जायेगी । पंचायत राज विभाग द्वारा कुल 15610 पदों पर नियुक्ति किया जायेगा . विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार स्थायी पदों पर होने वाले नियुक्ति में पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 112 , अंकेक्षण के पद पर 28 ,पंचायत सचिव के पद के लिए 3525 , निम्न वर्ग के लिपिक पद पर 504 , कार्यालय परिचारी सहित अन्य पदों पर नियुक्ति होगी .

वही माननीय मंत्री केदार गुप्ता ने ये भी जानकारी दी कि अस्थाई  पद के अंतर्गत लेखपाल सह आईटी सहायक के पदों के लिए कुल 7070 , तकनीक सहायक के पद के लिए 556, कार्यालय सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 03 , ग्राम कचहरी न्याय मित्र के लिए 2230 ग्राम कचहरी सचिव के लिए 1400 पदों पर नियुक्ति होगी . पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि इन पदों के नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है संभवत नियुक्ति का स्रोत बीपीएससी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ,बेल्ट्रॉन आदि से किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.