मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह रावत) की बायोग्राफी , गर्लफ्रेंड, इनकम, पत्नी : Mr Indian Hacker Biography In Hindi , Girlfriend, Wife ,Income, YouTube, Facebook, Instagram, Village
दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं, एक ऐसे इंडियन यूट्यूब के बारे में जो कि अपनी एक्सपेरिमेंट वीडियो के लिए इंडिया में ही नहीं बल्कि कई देशों में फेमस है, जी हां मैं बात कर रहा हूं मिस्टर इंडियन हैकर की जो कि फिलहाल इंडिया का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट यूट्यूब चैनल है ।
आज मैं इस आर्टिकिल में मिस्टर इंडियन हैकर की लाइफ स्टाइल बायोग्राफी कार कलेक्शन जैसे टॉपिक के बारे में बात करेंगे, इसलिए अगर आप मिस्टर इंडियन हैकर के फैन है तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकिल के अंत तक दोस्तों
जिसे आप मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से जानते हो उसका रियल लाइफ में नाम दिलराज सिंह रावत है , लेकिन इन्हें ज्यादातर लोग मिस्टर इंडियन हैकर और दिलराज भाई के नाम से ही जानते हैं, दिलराज भाई प्रोफेशन से एक यूट्यूबर है , और साथ ही आपको बता दे की दिलराज सिंह रावत की नेशनलिटी है इंडियन और रिलिजन से हिंदू धर्म से बिलॉन्ग करते हैं।
मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह रावत) की बायोग्राफी : Mr Indian Hacker ( Dilraj Singh Rawat ) Biography In Hindi
दोस्तों दिलराज भाई का जन्म 8 जनवरी 1996 को राजस्थान के अजमेर जिले में हुआ । और फिलहाल 2024 में इंदिरा सिंह रावत 29 इयर्स के हो गए हैं, दोस्तों दिलराज भाई को बचपन से ही पढ़ाई का ज्यादा शौक नहीं रहा उन्होंने अपनी स्कूलिंग डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर राजस्थान से कंप्लीट की, और इसके बाद उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर राजस्थान से अपनी डिग्री कंप्लीट की दोस्तों दिलराज भाई बचपन से ही एक्सपेरिमेंट करने में आगे रहता था ।
आपको बता दे कि दिलराज सिंह रावत ने अपना यूट्यूब चैनल तो 2012 में ही ओपन कर लिया था, लेकिन उस टाइम इंडिया में काफी कम क्रिएटर थे, और इंटरनेट सुविधा भी हर जगह उपलब्ध नहीं थी । लेकिन जब साल 2016 में जब इंडिया में रिलायंस जिओ लांच हुआ जिससे इंडिया के हर गांव शहर में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होने लगी ।
और यूट्यूब पर क्रिएटर की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ने लगी, जिसे देखकर दिलराज भाई ने भी सोचा कि उन्हें भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करनी चाहिए और फिर जनवरी 2017 को इन्होंने अपने चैनल मिस्टर इंडियन हैकर पर पहला वीडियो अपलोड किया । जिसका टाइटल था" हाउ टू ओपन ए लॉक विदाउट Key" इस वीडियो को अपलोड करते ही इस वीडियो पर एक दिन में 300 से ज्यादा व्यूज आ गए ! जिसे देखकर दिलराज भाई काफी ज्यादा खुश हुए और अपने चैनल पर रेगुलरली वीडियो अपलोड करनी शुरू कर दी !
और आज दोस्तों साल 2024 में मिस्टर इंडियन हैकर यानी कि दिलराज भाई अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडिया के सबसे बड़े एक्सपेरिमेंट यूट्यूबर बन चुके हैं । और आज उन्हें लाखों लोग प्यार करते हैं कि साल 2018 में दिलराज भाई ने इंडिया'एस गोट टैलेंट में भी भाग लिया था ,
दिलराज सिंह रावत की यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट :Mr Indian Hacker Facebook, Mr Indian Hacker Instagram Account.
दिलराज भाई के यूट्यूब पर फिलहाल सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल चैनल है।
मिस्टर इंडियन हैकर :- दिलराज भाई का यह सबसे बड़ा कमाई का साधन है तथा मिस्टी मिस्टर इंडियन हैकर चैनल पर 3.54 करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर है ! इसी कारण से यह चैनल एक्सपेरिमेंट में सबसे बड़ा चैनल है !
इसके अलावा दोस्तों मिस्टर इंडियन हैकर की इंस्टाग्राम आईडी दिलराज सिंह रावत के नाम से और दिलराज भाई का एक फेसबुक पेज भी है मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से है ।
सफेद बालों को रोकने के लिए क्या खाना चाहिए? Bal ko white hone se bachav
जवाब देंहटाएंhttps://www.careernet.online/2023/05/bal-ko-white-hone-se-bachav.html