भारत की पांच सबसे महंगी शादी जिसमें इन अरबपतियों ने पानी की तरह बहाया था पैसा: 6 Expensive Marriage in india

6 Expensive Marriage in india :- भारत की पांच सबसे महंगी शादी जिसमें इन अरबपतियों ने पानी की तरह बहाया था करोड़ों पैसा किसी ने लाखों गरीबों को  खाना खिलाया किसी ने गिफ्ट में दिया हेलीकॉप्टर वह वहीं किसी ने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में दिया करोड़ों रुपयो का सोना 

1.  मुकेश अंबानी की बेटी Isha Ambani की शादी में 



Isha Ambani Marriage:- भारत में सबसे महंगी शादी की बात करें तो भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जी ने वर्ष 2016 में अपनी इकलौत  बेटी ईशा अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था । जिसमें लगभग 700 करोड रुपए से ज्यादा खर्च किये गये थे, Isha Ambani के Wedding कार्ड के साथ सोने के सिक्के दिए गए थे । यह शादी मुकेश अंबानी के फेमस घर जो मुंबई में स्थित एंटीलिया में हुई थी ! संगीत पार्टी के लिए उदयपुर का महल बुक कराया गया था, जिसमें परफॉर्म करने के लिए दुनिया भर में मशहूर बड़े से बड़े सिंगर बेयोंस का प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कराया गया था । जिसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए दिए गए थे, इस शानदार शादी समारोह में देश और दुनियाभर के कई लोगों को आने के लिए 100 चार्टर्ड प्लेन का व्यवस्था किया गया था । जिसमें हिल रैक्टेंग, निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा आदि का नाम शामिल है ।

2.  सहारा प्रमुख राय के बेटों की शादी

 सहारा प्रमुख शादी एक साथ की थी साल 2004 में सुशांतो राय ने रिचा आहूजा और सीमंतो राय ने चांदनी टूर के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे। शादी में तरह सजाया दिया गया था इस शादी में सुब्रतो ने जमकर पैसा खर्च किया था मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 550 करोड रुपए से अधिक खर्च हुए थे।

 3.जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी

नोटबंदी के बाद साल 2016 में कर्नाटक के मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी हुई थी जनार्दन की बेटी ब्राह्मणी और राजीव रेड्डी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में 500 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ था । 30 एकड़ में पहले इस शादी के वेडिंग में कई बॉलीवुड सेट लगाए गए थे जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी में देश के कई नामी गामी लोगों को आमंत्रित किया गया था । उनको लाने ले जाने के लिए 15 हेलीकॉप्टरों और 2000 कारों को लगाया गया था । 


4.  लक्ष्मी निवास मित्तल की भतीजी की शादी

स्टील किंग कहे जाने वाले देश के बड़े उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल की भतीजी सृष्टि मित्तल की शादी साल 2013 में इन्वेस्टमेंट बैंकर कुलराज पहल से हुई थी । इस शादी में भी 500 करोड रुपए से अधिक खर्च किए गए थे , इस कपल ने 60 किलो का केक काटा था, इसमें 2006 बटलर और असिस्टेंट को भारत और थाईलैंड से स्पेन बुलाया गया था ।

5.  लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वेनिशा मित्तल की शादी में

वहीं लक्ष्मी निवास मित्तल ने अपनी बेटी वेनिशा मित्तल की शादी में 350 करोड़ से अधिक खर्च किया था । 

6.   बेटी की शादी में हेलीकॉप्टर दिया गिफ्ट

साल 2011 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कंवर सिंह के बेटे सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अपनी बेटी योग्यता की शादी में पानी की तरह पैसे बहाये थे, सुखवीर ने बेटी को गिफ्ट में हेलीकॉप्टर दिया था । इसके अलावा 21 करोड रुपए और कई महंगे सामान दिए थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.