Mumbai Indians को लग सकता है झटका Hardik Pandiya होंगें IPL 2024 से बाहर

 Mumbai Indians को लग सकता है झटका Hardik Pandiya होंगें टीम से बाहर ,BCCI का घोषणा ।

हार्दिक पांड्या को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगने के कारण अभी तक क्रिकेट से बाहर है । यह चोट हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप के पहले या दूसरे मैच में ही आया था तब से अभी तक लगातार हार्दिक पांड्या  रेस्ट में  है अभी तक कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। 


Ipl 2024 में रोहित शर्मा के जगह पर हार्दिक पांड्या 

रोहित शर्मा लगातार कई बार Mumbai Indians के कप्तान के रुप में खेले है । रोहित शर्मा के कप्तानी में Mumbai Indians ने कई बार IPL जीता है । हार्दिक पाण्ड्या गुजरात टाइटन्स का लगातार 2 बार कप्तान रह चुका है । पिछले वर्ष 2023 में हार्दिक के कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने अच्छी प्रदर्शन करते ipl 2023 final में महेन्द्र सिंह धोनी के टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी । लेकिन अच्छी कप्तानी के वजह से हार्दिक का बहुत ही नाम फैला ,साथ ही हार्दिक T-20 Indian टीम का भी नेतृत्व भी कर चुका है । Ipl 2024 में Mumbai Indians ने हार्दिक को ट्रेडिंग विन्डोज से अपने टीम में शामिल किया। हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के कप्तानी में नहीं खेलने का घोषणा किया और मुंबई इंडियंस ने रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तान घोषित किया । 


आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2024 के मैच से ही अभी तक चोटिल है, उम्मीद है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज में भी वह खेलते हुए नहीं देखे जाएंगे । इस कारण से मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ती जा रही है ,क्योंकि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपने टीम का कप्तान घोषित किया । लेकिन अब हार्दिक पांड्या के इंजरी के कारण टीम के सिलेक्टर्स को परेशानी बढ़ गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.